RRB NTPC General Awareness Questions and Answers PDF 1 (Hindi)

RRB NTPC General Awareness Questions and Answers PDF 1

RRB NTPC General Awareness :- सामान्य जागरूकता के महत्वपूर्ण Question and Answer जोकि RRB NTPC Exam के लिए उपयोगी साबित होंगे | RRB NTPC General Awareness Questions and Answers की PDF को यहाँ से प्राप्त करें | (Hindi)

RRB NTPC 2020
सामान्य जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न
E-Book Part :– 1
www.exammix.com

RRB NTPC General Awareness PDF 1

(1) विद्युत आवेश का एस आई (SI) मात्रक क्या है?
(1) वोल्ट (Volts)
(2) कुलंब (Coulomb)
(3) केल्विन (Kelvin)
(4) किलोग्राम (Kilogram) (2)

(2) पक्षियों के अध्ययन को क्या कहा जाता है?
(1) एंटोमोकलॉजी (Entomology)
(2) ओर्निथोलॉजी (Ornithology)
(3) बर्डोलॉजी (Birdology)
(4) हर्पेटोलॉजी (Herpetology) (2)

(3) कंप्यूटर चिप का दूसरा नाम —- है?
(1) माइक्रोचिप (Microchip)
(2) मदरबोर्ड (Motherboard)
(3) सीपीयू (CPU)
(4) माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) (1)

(4) इंटरनेशनल योगा डे कब मनाया जाता है?
(1) 21 मार्च (2) 21 जून
(3) 21 सितम्बर (4) 21 जुलाई (2)

(5) अंकगणितीय एवं तार्किक संक्रियाएं करने वाले प्रोसेसर को क्या कहा जाता है?
(1) CPU
(2) ALU
(3) Microprocessor
(4) RAM (2)

(6) निम्नलिखित में से एथेनॉल किससे प्राप्त किया जा सकता है?
(1) चावल (2) सूरजमुखी
(3) गन्ना (4) पेट्रोल (3)

(7) गौतम बुद्ध को ज्ञान कहाँ पर प्राप्त हुआ था?
(1) बोधगया (2) अमरनाथ
(3) कुशीनगर (4) लुम्बिनी (1)

(8) विटामिन ए (Vitamin A) की कमी से कौनसा रोग होता है?
(1) रतौंधी
(2) बेरीबेरी
(3) एनीमिया
(4) ट्यूबरक्लोसिस (1)

(9) अजंता एवं एलोरा की गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं?
(1) मध्य प्रदेश (2) महाराष्ट्र
(3) मणिपुर (4) उत्तर प्रदेश (2)

(10) लीवर पर वह बिंदु कौनसा है, जो अपने स्थान पर स्थिर रहता है?
(1) प्रयास (Effort)
(2) भार (Load)
(3) फल्क्रम (Fulcrum)
(4) कोर (Core) (3)

(11) भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक किसे कहा जाता है?
(1) अब्दुल कलाम
(2) विक्रम साराभाई
(3) राकेश शर्मा
(4) होमी भाभा (2)

(12) लोकसभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(1) जी. वी. मावलंकर
(2) सुमित्रा महाजन
(3) एस. राधाकृष्णन
(4) राजेन्द्र प्रसाद (1)

(13) भारत में सबसे पुराना बांध कौनसा है?
(1) नागार्जुन सागर बांध
(2) अलमाट्टी बांध
(3) इंदिरा सागर बांध
(4) ग्रैंड अनिकुट ( कल्लानाई ) (4)

(14) सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौनसा है?
(1) प्लूटो (2) बृहस्पति
(3) बुध (4) पृथ्वी (3)

(15) क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा दूसरा देश कौनसा है?
(1) रूस (2) कनाडा
(3) भारत (4) चीन (2)

(16) पी एस एल वी (PSLV) से अभिप्राया है?
(1) पोलर सनलाइट लांच वेहिकल
(2) पोलर स्पेस लांच वेहिकल
(3) पोलर सैटेलाइट लांच वेहिकल
(4) पब्लिक सैटेलाइट लांच वेहिकल (3)

(17) डेनमार्क की राजधानी का नाम क्या है?
(1) कोपेनहेगन (2) ब्रिस्टल
(3) सिडनी (4) कैनबरा (1)

(18) अंतरिक्ष में जाने वाले सर्वप्रथम कुत्ते का नाम क्या है?
(1) जूल्स (2) लाइका
(3) रोजर (4) स्पुतनिक (2)

(19) पानी के अंदर की वस्तुओं का पता लगाने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?
(1) लेजर (2) रडार
(3) सोनार (4) स्कूबा (3)

(20) पोलियो के टीके की खोज किसने की?
(1) मेरी क्यूरी
(2) जोनास सॉल्क
(3) लूइस पाश्चर
(4) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (2)

(21) दुनिया में बोली जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी भाषा कौनसी है?
(1) मैंडरिन (2) स्पेनिश
(3) अंग्रेजी (4) हिंदी (2)

(22) मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौनसी है?
(1) टिबिआ
(2) ट्रेपेजियम
(3) स्टेपीज
(4) जांघ की हड्डी (3)

(23) पीछे की ओर उड़ने वाला एकमात्र पक्षी कौनसा है?
(1) हमिंगबर्ड (2) कीवी
(3) अल्बाट्रोस (4) बाज (1)

(24) भारतीय विज्ञान संस्थान कहां पर स्थित है?
(1) कानपुर (2) बंगलुरू
(3) मुंबई (4) चेन्नई (2)

(25) मारियाना ट्रेंच किस महासागर में स्थित है?
(1) अटलांटिक महासागर
(2) प्रशांत महासागर
(3) हिंद महासागर
(4) दक्षिणी महासागर (2)

error: