Gk question answer in Hindi 2019-20 PDF download E-book 3 सामान्य ज्ञान 3

Gk question answer in Hindi 2019-20 PDF download E-book 3

Gk question answer in Hindi 2019-20 PDF :- Railway (RRB NTPC, Group – D), SSC and Other Exams के लिए GK (General knowledge) के महत्वपूर्ण प्रश्न जोकि PDF में दिए है |

Gk question answer E-book 3

(41) ज्ञानपीठ पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है?
(1) साहित्य
(2) सामाजिक कार्य
(3) चिकित्सा-शास्त्र
(4) चलचित्र (1)

(42) निम्नलिखित में से कौन विश्व विरासत स्थल नहीं है?
(1) आगरा का किला
(2) भीमबेटका शैलाश्रय
(3) आदमगढ़ शैलाश्रय
(4) अजंता की गुफाएँ (3)

(43) सुल्ताना रजिया के पिता कौन थे?
(1) मुहम्मद तुगलक
(2) इल्तुतमिश
(3) बलबन
(4) कैकूबाद (2)

(44) भारत में स्वदेशी आंदोलन के दौरान स्वराज ध्वज किसने डिजाइन किया था?
(1) रविन्द्रनाथ टैगोर
(2) महात्मा गांधी
(3) बाल गंगाधर तिलक
(4) अबनिंद्रनाथ टैगोर (2)

(45) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के विचार को भारतीय संविधान ने किस देश से अपनाया था?
(1) दक्षिण अफ्रीका (2) जर्मनी
(3) ब्रिटेन (4) आयरलैंड (4)

(46) तटीय ओडिशा का प्राचीन नाम क्या था?
(1) कौशम्बी (2) कलिंग
(3) कामरूप (4) खानदेश (2)

(47) राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
(1) भारत के उपराष्ट्रपति
(2) सभापति
(3) प्रधान मंत्री
(4) राज्यसभा में विपक्ष के नेता (1)

(48) भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस कौन से दिन मनाया जाता है?
(1) अगस्त 29 (2) अगस्त 27
(3) अगस्त 26 (4) अगस्त 28 (1)

(49) भारत का प्रायद्वीपीय पठार निम्नलिखित में से किस भूभाग का हिस्सा है?
(1) लॉरेशिया (2) एंडीयन
(3) टेथिस (4) गोंडवाना भूमि (4)

(50) निम्नलिखित नदियों में से किसे “दक्षिण गंगा” भी कहा जाता है?
(1) पेरियार (2) कावेरी
(3) कृष्णा (4) गोदावरी (4)

(51) नागार्जुन सागर बांध कौन सी नदी पर बनाया गया है?
(1) महानदी (2) कावेरी
(3) पम्बा (4) कृष्णा (4)

(52) ‘गोल गुम्बज’ कहाँ पर स्थित है?
(1) विजयापुरा (2) दौलताबाद
(3) हैदराबाद (4) बीदर (1)

(53) निम्नलिखित में से क्या भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में नहीं है?
(1) परामर्शक (2) वित्तीय
(3) पुनर्विचार (4) मूल (2)

(54) 2011 की जनगणना के अनुसार, किस राज्य की साक्षरता दर सबसे अधिक है?
(1) गोवा (2) मिजोरम
(3) कर्नाटक (4) केरल (4)

(55) “डबल फॉल्ट” शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है?
(1) कबड्डी (2) वॉलीबाल
(3) स्नूकर (4) टेनिस (4)

(56) दक्षिणी अफ्रीका के शीतोष्ण घास के मैदानों को किस नाम से जाना जाता है?
(1) वेल्ड्स (2) डॉब्न्स
(3) प्रेरिज (4) पंपास (1)

(57) 1526 में बाबर ने इब्राहिम लोदी को कहाँ हराया था?
(1) चौसा (2) हल्दीघाटी
(3) पानीपत (4) कालिंजर (3)

(58) ताजमहल की प्रतिकृति, ‘बीबी का मकबरा’ कहाँ पर स्थित है?
(1) चन्दरनगर (2) कटक
(3) अहमदाबाद (4) औरंगाबाद (4)

(59) तृतीयक क्षेत्र का दूसरा नाम क्या है?
(1) उत्पादक क्षेत्र (2) सेवा क्षेत्र
(3) प्राथमिक क्षेत्र (4) सार्वजनिक क्षेत्र (2)

(60) भारत में किस ब्रिटिश वायसराय ने बंगाल विभाजन को अंजाम दिया?
(1) लार्ड डलहौजी (2) लार्ड कर्जन
(3) लार्ड कैनिंग (4) लार्ड लिटन (2)

Download : Gk E-book Part 1 :- Click Here

Download : Gk E-book Part 2 :- Click Here

error: